शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ginnah

सोशल मीडि‍या में क्‍यों वायरल हो रही शराब की यह बोतल?

सोशल मीडि‍या में क्‍यों वायरल हो रही शराब की यह बोतल? - Ginnah
सोशल मीडिया पर आजकल शराब की एक बोतल की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कमाल की बात यह है कि इस शराब की बोतल का नाम पाकिस्तान के संस्‍थापक मुहम्मद अली जिन्ना का उपहास करते हुए रखा गया है।

शराब का नाम लिखा है ‘Ginnah’। इस बोतल पर उनका एक छोटा सा परिचय देते हुए बताया गया है कि जो चीजें इस्लाम में प्रतिबंधित हैं, जिन्ना ने वह सब कुछ किया। जैसे सिगार, शराब और पोर्क खाना आदि।

बोतल के पीछे एक मैसेज लिखा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इस शराब का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की याद में रखा गया है।

कई ट्विटर यूजर जिन्ना के नाम पर गिन्ना नाम की शराब की इस बोतल की तस्वीरें को शेयर कर रहे हैं। बोतल के लेबल पर लिखा है, ‘इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाज जिन्ना’

इस खबर को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट किया है। हालांकि एएनआई ने इस बोतल की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कई ट्विटर यूजर्स गिन्ना नाम की शराब के बारे में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।

बोतल पर लिखा है, ‘मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जो 1947 में एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में अस्तित्व में आए’

शराब की बोतल के लेबल पर यह भी लिखा गया है कि एमए जिन्ना को कभी भी यह मंजूर नहीं होगा जबकि उन्होंने पूल बिलियर्ड्स, सिगार, पोर्क सॉसेज के साथ-साथ बढ़िया स्कॉच व्हिस्की और शराब का आनंद लिया।


सोशल मीडिया पर बोतल की इस वायरल तस्‍वीर को लेकर पाकिस्तान और जिन्ना पर कटाक्ष किया गया है। एक तरफ जहां जिन्ना के समर्थकों ने इस पर नाराजगी जताई है, तो वहीं दूसरी ओर कई सोशल मीडिया यूजर चुटकी लेते भी नजर आए हैं।