मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gangotri dham's kapat opens on 7th May
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (23:32 IST)

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 7 मई को खुलेंगे

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 7 मई को खुलेंगे - Gangotri dham's kapat opens on 7th May
देहरादून। नवरात्र के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय हो गया है। गंगोत्री मंदिर के कपाट सात मई को दोपहर 11.30 बजे खुलेंगे। इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलने हैं। यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त 11 मई को यमुना जयंती के दिन निकाला जाना है।

वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 9 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 10 को खुलेंगे। उत्तरकाशी के बस अड्डा स्थित गंगा धर्मशाला में सुबह तीर्थ पुरोहितों की ओर से गंगोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त तय किया गया है। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री की डोली शीतकालीन पड़ाव मुखवा से 6 मई को 12.35 बजे अभिजीत मुहूर्त पर गंगोत्री के लिए रवाना होगी।

डोली यात्रा रात्रि विश्राम भैरव घाटी में करेगी। इसके बाद 7 मई की दोपहर को अक्षय तृतीय पर्व के अभिजीत मुहूर्त पर 11.30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे जबकि यमुनोत्री के कपाट भी 7 मई को ही खुलेंगे। कपाट खुलने का शुभ मुहुर्त 11 अप्रैल को तय होगा।

इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल, सह सचिव राजेश सेमवाल, उपाध्यक्ष अरुण सेमवाल, कोषाध्यक्ष प्रेम बल्लभ सेमवाल, संयोजक हरीश सेमवाल, राकेश सेमवाल, संजय सेमवाल आदि मौजूद थे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 9 मई की सुबह 5.35 बजे खुलेंगे। इसके अगले दिन, बदरीनाथ धाम के कपाट सुबह 4.15 बजे खोले जाएंगे। 4 धामों तक पहुंचने के लिए इन दिनों स्थानीय प्रशासन रास्तों में पड़ी बर्फ हटाने के कार्य में जुटा है।
ये भी पढ़ें
आईपीएस के तबादलों पर ममता हुईं सख्‍त, चुनाव आयोग को लिखा पत्र