गांधी जयंती पर नहीं मिलेगी छुट्टी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को गंदगी से आजाद कराने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वह देशभर में 'स्वच्छ भारत अभियान' चलाने की योजना शुरु करेंगे। इस अभियान की शुरुआत गांधी जयंती को होगी।
इसका मतलब इस बार 2 अक्टूबर को केंद्र सरकार के दफ्तरों में कोई छुट्टी नहीं होगी और हर दफ्तर में स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई जाएगी। यानी 2 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी और वो सफाई की शपथ लेंगे।
दरअसल, यह पहला मौका है जब देश में गांधी जयंती पर सरकारी दफ्तरों में छुट्टी नहीं मनाई जाएगी। 2 अक्टूबर को सरकार के हर मंत्रालय, दफ्तरों और प्रतिष्ठानों में चपरासी से लेकर सचिव तक अपने-अपने ऑफिसों में स्वच्छ शपथ लेंगे। ये शपथ उनको मंत्रालय के वरिष्ठ अफसर दिलाएंगे।
टीवी चैनल की जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर को देश के कैबिनेट सचिव अजित सेठ के आदेशों के तहत सभी सचिवों से कहा गया है कि वे अपने मंत्रालय और संबंधित विभाग बैंक और सरकारी प्रतिष्ठानों में काम करने वालों को स्वच्छ शपथ दिलाएं। कैबिनेट सचिव ने लिखा है कि जल्द ही सरकारी विभागों में स्वच्छ शपथ की पंक्तियां ईमेल से भेजी जाएंगी। (एजेंसी)