शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. fighter Jet drops 5 bombs over barmer in rajasthan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जनवरी 2016 (16:03 IST)

बाड़मेर में लड़ाकू विमान से मार गिराया संदिग्ध गुब्बारा

Barmer
बाड़मेर। भारतीय राज्य राजस्‍थान के बाड़मेर क्षेत्र में वायुसेना के लड़ाकू विमान ने एक संदिग्ध चीज को देखे जाने के बाद एक्शन लेते हुए उसे गिरा दिया। बताया जाता है कि यह संभवत: गुब्बारा है, लेकिन अभी इसकी जांच जारी है। 
बताया जाता है कि नो-फ्लाइजोन में राडार पर एक ऐसा ऑब्जेक्ट देखा गया जो गुब्बारे जैसा था। इसको गिराने के लिए पांच बम दागे गए। 
 
राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुगड़ी गांव में उस समय दहशत फैल गई जब इलाके में एक लड़ाकू विमान से पांच बम गिरने की खबर फैल गई। दरअसल इलाके में एक बड़ा धमाका हुआ था और तकरीबन 10 किलोमीटर की परिधि में इसकी गूंज सुनी गई थी। धमाकों से चार मकानों में दरारें आ गईं और लोगों में दहशत फैल गई। खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
 
बाद में पता चला कि ये कोई बम गिरने की घटना नहीं थी बल्कि नजदीक ही वायु सेना का अभ्यास चल रहा था जिससे कुछ विस्फोटक वहां गिरा, लेकिन अब खबर है कि यह कोई अभ्यास नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से कुछ गोलियां और विस्फोटक बरामद की हैं। मामले की जांच की जा रही है