गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fake news, whatsapp, social media, application
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जुलाई 2018 (09:53 IST)

फर्जी खबरें पकड़ने के लिए व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन

फर्जी खबरें पकड़ने के लिए व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन - Fake news, whatsapp, social media, application
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्‍सएप पर अफवाहों को खत्म करने और फर्जी खबरों की पहचान करने के लिए महानगर के एक संस्थान के विशेषज्ञों की टीम एक एप्लीकेशन बना रही है जो बताएगी कि कोई संदेश फर्जी है अथवा नहीं। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी-डी) के सहायक प्रोफेसर पोन्नुरांगम कुमारगुरु टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जो एप विकसित कर रही है।

 
व्हाट्‍सएप पर अफवाहों से भीड़ के गुस्से जैसी कई घटनाएं हुई हैं जिसमें महाराष्ट्र के रेनपाडा गांव में बच्चा चोर होने के संदेह में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हाल में कर्नाटक के बीदर में भीड़ ने तीन लोगों को बच्चा चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।

 
प्रोफेसर का मानना है कि वर्तमान परिदृश्य में एप्लीकेशन उपयोगी साबित होगा जब कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें लोग व्हाट्‍सएप पर फैली अफवाह के कारण हुई हिंसा का शिकार बन गए। उन्होंने कहा कि हम काफी संख्या में डाटा इकट्ठा कर रहे हैं और लोगों से 9354325700 नंबर पर संदेश फैलाने के लिए कहा है। इस संदेश का विश्लेषण किया जाएगा और इसी मुताबिक, हम इस तरह के संदेश पर लगाम लगाने के लिए मॉडल बनाएंगे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कपल का किस करते हुए फोटो वायरल, फोटोग्राफर बर्खास्त