सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. emergency landing of Airforce MI-17 helicopter in Sikkim
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (13:39 IST)

सिक्किम में वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

सिक्किम में वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग - emergency landing of Airforce MI-17 helicopter in Sikkim
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के एक परिवहन MI—17 हेलीकॉप्टर को गुरुवार को खराब मौसम के कारण सिक्किम में आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्टर को सिक्किम के मुकुतांग के निकट उतारना पड़ा, इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। अधिकारी के अनुसार इसमें वायुसेना के 4 एवं सेना के 2 जवान सवार थे।

उन्होंने बताया कि यह हेलीकॉप्टर चैटन से मुकुतांग तक रखरखाव के नियमित उड़ान पर था और घटना में इसे नुकसान पहुंचा है।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्लाज्मा थेरेपी का कमाल, इंदौर में 4 मरीजों ने दी Corona को मात