अब गुजरात में कांपी धरती, आया 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप
अहमदाबाद। कोरोना काल में महामारी से जूझ रहे भारत में राज्यों में प्राकृतिक आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई बार कंपन के बाद गुजरात में धरती में कंपन हुआ।
रात करीब 8.13 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप आया है। खबरों के अनुसार भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में बताया गया है।
बताया जा रहा है कि झटके कच्छ, सौराष्ट्र और अहमदाबाद में भी महसूस किए गए हैं। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं। हालांकि घरों में कंपन होने से लोग बाहर निकल गए। खबरों के अनुसार झटके काफी तेज थे और कई सेकंड तक महसूस होते रहे हैं।
कच्छ, मोरबी के अलावा गांधीनगर और अहमदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। कच्छ और मोरबी में कच्चे मकानों में दरार आ गई। घरों में बर्तन भी गिर गए। गुजरात में 2001 में 26 जनवरी को विनाशकारी भूकंप आया था। जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पिछले 2-3 महीनों में दिल्ली में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने की बात की जाए तो पिछले 45 दिनों में दिल्ली-एनसीआर की धरती पर 10 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।