शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drone in Jammu air base
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (10:21 IST)

जम्मू एयर बेस पर फिर दिखा ड्रोन, सुरक्षा बल सतर्क

जम्मू एयर बेस पर फिर दिखा ड्रोन, सुरक्षा बल सतर्क - Drone in Jammu air base
जम्मू। जम्मू स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे पर बीती रात एक और ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया। इसके बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए।
 
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जम्मू सेक्टर में हैं।
 
सीडीएस की मौजूदगी में ही ड्रोन देखे जाने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जम्मू में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद वह वापस लौट गए।
ये भी पढ़ें
इंडियन रेलवे ने कैंसिल की 10 ट्रेनें, बड़ी संख्या में बदले गए कई ट्रेनों के रूट