• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Digvijay Singh, Narendra Modi, LK Advani, Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अगस्त 2016 (23:25 IST)

प्रधानमंत्री, आडवाणी की पाकिस्तान यात्रा पर पर्रिकर ने क्यों नहीं आपत्ति जताई : दिग्विजय

प्रधानमंत्री, आडवाणी की पाकिस्तान यात्रा पर पर्रिकर ने क्यों नहीं आपत्ति जताई : दिग्विजय - Digvijay Singh, Narendra Modi, LK Advani, Pakistan
पणजी। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के नरक होने संबंधी बयान के लिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की शनिवार को आलोचना की और सवाल किया कि पर्रिकर ने उस समय आपत्ति क्यों नहीं जताई थी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पड़ोसी देश की यात्रा की थी।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के संबंध में पर्रिकर का बयान और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बारे में उनकी कथित टिप्पणी से भाजपा-आरएसएस नेताओं की असहिष्णुता परिलक्षित होती है।
 
उन्होंने यहां कहा, पर्रिकर ने पाकिस्तान को नरक बताते हुए एक प्रसिद्ध बयान दिया, लेकिन जब नवाज शरीफ के परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री वहां गए तो उस समय उनको कोई आपत्ति नहीं थी। कांग्रेस महासचिव सिंह गोवा में अगले साल मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी की राज्य इकाई की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बातचीत कर रहे थे।
 
सिंह ने कहा कि उन्हें उस समय कोई आपत्ति नहीं थी जब लालकृष्ण आडवाणी ने जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष नेता बताया और उनकी मजार पर गए थे। उन्हें उस समय भी कोई आपत्ति नहीं थी जब अटल बिहारी वाजपेयी बस से लाहौर गए।
 
उन्होंने कहा कि जब ये वरिष्ठ नेता पाकिस्तान गए तो उस समय पर्रिकर ने अपनी पार्टी के अंदर इसे क्यों नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की तुलना नरक से करने के पर्रिकर के बयान की तीखी निंदा करती है।
 
सिंह ने स्कार्पीन डाटा लीक मामले में मोदी सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने में भरोसा नहीं करती। लीक मामले के बारे में एक संवाददाता द्वारा सवाल किए जाने पर सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करती। यह एक बेहद संवेदशनशील मामला है। 
 
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार को उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए और लीक के पीछे दोषी का पता लगाना चाहिए। इस मुद्दे पर  बार-बार सवाल किए जाने पर सिंह ने कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले पर कोई बयान नहीं दे सकते जबकि वह तथ्यों से पूरी तरह से अवगत नहीं हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश की एकता के लिए जरूरी था कारसेवकों पर गोली चलवाना : मुलायम