गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. DGCA Issues Notice To Air India CEO, Flight Safety Head After Pilot Allows Friend In Cockpit
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अप्रैल 2023 (18:07 IST)

Delhi Dubai Flight : फ्लाइट के कॉकपिट तक पहुंची पायलट की गर्लफ्रेंड, Air India ने पूरे चालक दल को हटाया

Delhi Dubai Flight : फ्लाइट के कॉकपिट तक पहुंची पायलट की गर्लफ्रेंड, Air India ने पूरे चालक दल को हटाया - DGCA Issues Notice To Air India CEO, Flight Safety Head After Pilot Allows Friend In Cockpit
मुंबई/नई दिल्ली।  Delhi Dubai Flight : नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान पायलट की एक महिला मित्र के कॉकपिट में आने की घटना की सूचना समय पर नहीं देने के मामले में एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस भेजा है। डीसीईए ने इसी महीने एयर इंडिया को जांच पूरी होने तक चालक दल के सभी सदस्यों को ड्यूटी (रोस्टर) से हटाने का निर्देश दिया था।
 
उन्होंने बताया कि एयर इंडिया के सुरक्षा, रक्षा और गुणवत्ता परिचालन प्रमुख हेनरी डोनोहोए को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
 
उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने डीजीसीए को शिकायत दी थी कि पायलट ने अपनी अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में आने की अनुमति दी थी।
 
डीजीसीए के एक अधिकारी ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की सूचना समय पर नहीं देने के लिए एयर इंडिया के सीईओ और उड़ान सुरक्षा के प्रमुख को 21 अप्रैल को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
 
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मामले की जांच में भी देरी की गई। दोनों अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
गुजरात : CM पटेल के कार्यक्रम में ले रहे थे झपकी, भुज नगर पालिका अधिकारी निलंबित