• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi, salt, rumor, social media
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 नवंबर 2016 (00:56 IST)

देश में नमक की कोई किल्लत नहीं, दाम सामान्य हैं : सरकार

देश में नमक की कोई किल्लत नहीं, दाम सामान्य हैं : सरकार - Delhi, salt, rumor, social media
नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद देश में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग दिनभर रुपयों के लिए बैंकों, डाकघर और एटीएम की लाइनों में खड़े रहे। इस बीच सोशल मीडिया पर नमक की कमी की अफवाह भी फैल गई। नमक की कमी की अफवाह के चलते लोगों ने महंगे दामों पर नमक को खरीदा। उत्तरप्रदेश  और महाराष्ट्र में नमक की कमी को लेकर अफवाह फैली। हालांकि सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि ये महज अफवाह है। इसमें किसी तरह की कोई सचाई नहीं है। 

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि नमक की कोई कमी नहीं है और लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उत्तरप्रदेश सरकार ने भी कहा है कि बाजार में नमक की कोई कमी नहीं है। किराना वालों ने इस अफवाह का खूब लाभ उठाया और मनमाने दामों पर नमक को बेचा।

पासवान के अनुसार जिन लोगों ने नमक 80 या 200 रुपए में बेचा है, उनके खिलाफ उप्र सरकार को कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। पासवान ने कहा कि अगर देश के किसी भी हिस्से में कोई इतनी अधिक कीमत में नमक बेच रहा है तो राज्य सरकार को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि नमक और चीनी की कमी हो गई है। ये सरासर गलत है। अगर कोई जमाख़ोरी करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में नमक की कमी नहीं है। यह कोरी अफवाह है।

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक कहीं से नमक खत्म होने की अफवाह उड़ी। पुराने लखनऊ में तो लोग दुकानों पर नमक खरीदने पहुंच गए। कई लोगों ने महंगे दामों पर नमक खरीद भी लिया। अमरोहा में प्रशासन ने लाउडस्पीकर से ऐलान कराया कि नमक की कोई कमी नहीं है।
 
अफवाह के बाद अचानक नमक की कीमत में उछाल आ गया। नमक दोगुने-तिगुने दामों में बिकने लगा। यह अफवाह लखनऊ से बढ़कर कानपुर, इलाहाबाद, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, बरेली और रामपुर तक जा पहुंची। वहां भी नमक खत्म होने और सप्लाई बंद होने की अफवाह फैल गई। खबरों के मुताबिक कई स्थानों पर पुलिस को लोगों को समझाना पड़ा कि ऐसी कोई बात नहीं है। देश के कई हिस्सों में भी ऐसी अफवाहें फैली। 

जामिया नगर इलाके में पथराव : नमक की किल्लत होने और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने की अफवाहों के बीच दक्षिणपूर्व दिल्ली के जामिया नगर इलाके में लोगों द्वारा पुलिस की बसों पर पथराव किए जाने की वजह से तनाव पैदा हो गया।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अफवाह फैलने पर कई लोग कालिंदी कुंज-जामिया नगर रोड पर एकत्र हो गए और बसों के साथ तोड़फोड़ की। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की बसों पर पथराव भी किए। चार पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि जहां पुलिस स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है, नमक की किल्लत की अफवाह की वजह से हुई एक लड़ाई के दौरान एक दुकानदार को गोली मारे जाने की अफवाह भी फैल गई। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और स्थिति अब नियंत्रण में है। 
 
नमक की कीमत 14 से 15 रुपए किलो ही : देश में नमक की किल्लत होने संबंधी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार ने आज कहा कि दैनिक उपभोग की यह वस्तु खुदरा बाजार में 14 से 15 रुपए किलो ही बिक रही है और इसकी कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
 
खाद्य मंत्री पासवान ने बताया ‘यह अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई है। देश में नमक की कोई किल्लत नहीं है। नमक की औसत कीमत पिछले साल की तरह 14 से 15 रुपए प्रति किलो है। इसके दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।’ उन्होंने कहा कि अनावश्यक दहशत फैलाई जा रही है कि नमक 200 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। 
 
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट की श्रृंखला में कहा कि खाद्य नमक की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने ट्वीट में कहा बेबुनियाद अफवाह फैलाई जा रही है। खाद्य आयुक्त और संयुक्त सचिव राघवेंद्र स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फील्ड से सहायक नमक आयुक्त खबर दे रहे हैं। कोई कमी नहीं है। लगातार निगरानी की जाती रहेगी।
 
500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद होने के बाद छुट्टे रुपयों के अभाव में नमक जैसी आवश्यक वस्तु की कालाबाजारी की अफवाह फैल गई क्योंकि बड़े नोट देने पर दुकानदारों ने खुले पैसे होने से इनकार कर दिया।

नोट की लाइन से निकलकर खरीदा नमक :  नमक की किल्लत और उसके दाम बढ़ने की अफवाहें इतनी तेजी से फैलीं कि लोग 500 और एक हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए लगी कतारों से निकलकर नमक खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ने लगें। इन अफवाहों के कारण इसकी कीमतें अचानक आसमान छूने लगीं।

पुरानी दिल्ली के कुछ इलाकों, जामिया नगर और पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में बड़ी संख्या में लोग नमक खरीदने के लिए किराने की दुकानों पर इकट्ठा होने लगे। कुछ स्थानों पर 100 रुपए प्रति किलोग्राम और उससे भी अधिक कीमत पर नमक बिका। इसके बावजूद लोगों ने पांच से दस किलोग्राम तक नमक खरीदकर भंडारण कर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग नमक के ऊंचे दाम ले रहे हैं, वे जेल जाने के लिए तैयार रहें। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
पुराने नोट बदलने वाले 67 विदेशी मुद्रा डीलरों पर ईडी की निगाह