• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police imposed Dhara 144 in shaheen baag
Written By
Last Updated : रविवार, 1 मार्च 2020 (11:36 IST)

बड़ी खबर, पुलिस ने शाहीन बाग में लगाई गई धारा 144, प्रदर्शनकारियों से की हटने की अपील

बड़ी खबर, पुलिस ने शाहीन बाग में लगाई गई धारा 144, प्रदर्शनकारियों से की हटने की अपील - Delhi Police imposed  Dhara 144 in shaheen baag
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार को शाहीन बाग इलाके में धारा 144 लगाते हुए एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल को तैनात किया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से भी शाहीन बाग से हटने की अपील की है। प्रदर्शनकारी 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।

दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
 
दिल्ली के शाहीन बाग में संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यहां भारी पुलिस तैनात की गई है। हमारा उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना है और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकना है।
 
घरनास्थल पर पोस्टर लगाकर पुलिस ने कहा कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि यहां धारा 144 CRPC लागू है अत: आप सभी से अनुरोध है कि इस क्षेत्र में किसी तरह का एकत्रित होना या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी करने की चेतावनी दी है।
 
उल्लेखनीय है कि हिंदू सेना ने शनिवार को ऐलान किया था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शन का खत्म करा देंगे। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया।