बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Metro
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जून 2018 (16:36 IST)

दिल्ली मेट्रो ने मैजेंटा लाइन के इंटरचेंज स्टेशनों पर 16 नए एएफसी गेट लगाए

दिल्ली मेट्रो ने मैजेंटा लाइन के इंटरचेंज स्टेशनों पर 16 नए एएफसी गेट लगाए - Delhi Metro
नई दिल्ली। हाल ही में शुरू हुई मजेंटा लाइन के नए इंटरचेंज स्टेशनों पर लोगों के निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने 2 स्थानों पर 16 नए स्वचालित किराया संग्रह द्वार स्थापित किए हैं।
 
 
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने हाल में कुछ लाइनों पर रेलगाड़ियों के आने-जाने की आवृत्ति बढ़ा दी है। डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि इससे पहले कुछ ट्रेन कुतुबमीनार स्टेशन तक ही जाती थीं।
 
कुतुबमीनार और हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवृत्ति 4 मिनट 11 सेकंड से 2 मिनट 47 सेकंड कर दी गई है। जनकपुरी-कालकाजी मंदिर के बीच 24.82 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन को आम लोगों के लिए 29 मई को खोला गया था जिस पर 16 स्टेशन हैं। इनमें 14 अंडरग्राउंड और 2 एलिवेटेड स्टेशन हैं। (भाषा)