शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Air Quality
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (00:50 IST)

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर के पास पहुंची

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर के पास पहुंची - Delhi Air Quality
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को बेहद खराब होकर 'गंभीर' स्तर के पास पहुंच गई। विशेषज्ञों के अनुसार अगले महीने उत्तर-पश्चिम की ओर से हवाओं के आने की आशंका है जिससे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के और खराब होने की आशंका है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 361 पर दर्ज किया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है और 'गंभीर' से अधिक दूर नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा' माना जाता है, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम' श्रेणी का, 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है।
 
केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली ने भी एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी का दर्ज किया। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुडगांव में भी वायु गुणवत्ता का स्तर गुरुवार को 'बहुत खराब' श्रेणी का दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया था लेकिन बुधवार को यह फिर से गिरकर 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। 
ये भी पढ़ें
दूरसंचार कंपनियां सत्यापन के लिए 'आधार' ई केवाईसी का उपयोग बंद करें