• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. decision of the Supreme Court on the Aadhar
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (16:48 IST)

'आधार' पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना

'आधार' पर मोदी सरकार की बड़ी जीत, भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना - decision of the Supreme Court on the Aadhar
नई दिल्ली। आधार पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को 'गरीबोन्मुखी मोदी सरकार' की बड़ी जीत करार देते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि शीर्ष अदालत ने योजना की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। साथ ही पार्टी ने जोर दिया कि यह निजता का उल्लंघन नहीं करता है।


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस आदेश ने वास्तव में विपक्षी पार्टी का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिचौलियों का पक्ष लिया, जबकि मोदी सरकार ने आधार लाकर यह सुनिश्चित किया कि लोगों को सीधे लाभ प्राप्त हो।

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ शीर्ष अदालत गई थी। अदालत ने स्पष्ट किया है कि आधार सुरक्षित है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, हम इसमें गरीबोन्मुखी मोदी सरकार की बड़ी जीत देखते हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा और यह भी कहा कि यह निजता का उल्लंघन नहीं करता है।

पात्रा ने कहा कि अदालत ने कहा कि आधार ने गरीबों को ताकत दी है। मोदी सरकार की तरह ही उच्चतम न्यायालय देश के गरीबों के साथ खड़ा है। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को अपने फैसले में केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना आधार को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया, लेकिन उसने बैंक खाते, मोबाइल फोन और स्कूल दाखिले में आधार अनिवार्य करने सहित कुछ प्रावधानों को रद्द कर दिया।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पांच सदस्‍यीय संविधान पीठ ने बहुमत के आधार पर दिए अपने फैसले में आधार को आयकर रिटर्न भरने और पैन कार्ड बनाने के लिए अनिवार्य बताया। हालांकि अब आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी नहीं है और मोबाइल फोन का कनेक्शन देने के लिए टेलीकॉम कंपनियां लोगों से आधार नहीं मांग सकतीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब जीएसटी नेटवर्क बनेगा सरकारी कंपनी, मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी