• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 'Daughter' of retired railway employee claims pension after undergoing sex change operation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2019 (16:37 IST)

पेंशन के लिए रेलकर्मी के बेटे ने कराया लिंग परिवर्तन, असमंजस में रेलवे

पेंशन के लिए रेलकर्मी के बेटे ने कराया लिंग परिवर्तन, असमंजस में रेलवे - 'Daughter' of retired railway employee claims pension after undergoing sex change operation
नई दिल्ली। रेलवे के सामने एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने उसे असमंजस में डाल दिया है। दरअसल, एक रेलकर्मी के बेटे (अब बेटी) ने पिता की मौत के बाद रेलवे से पेंशन की मांग की है। 
 
रेलकर्मी का 32 वर्षीय बेटा अब लिंग परिवर्तन के बाद लड़की बन गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने केन्द्र सरकार को एक पत्र भेजा है, जो उसे रेलकर्मी के लड़के ने लिखा है। लड़की बनने के बाद वह फेमिली पेंशन की मांग कर रही है। रिटायर्ड रेलकर्मी की 2017 में मौत हो चुकी है। 
 
नियमों के मुताबिक रेल विभाग कर्मचारी के सभी आश्रितों को फेमिली पेंशन देता है। बेटियों को यह पेंशन विवाह न होने तक मिलती है, जबकि 25 साल से कम उम्र का बेटा भी पेंशन का हकदार होता है। 
 
रेलवे इसलिए भी असमंजस में है कि बेटे की दृष्टि से देखें तो यह शख्स 25 साल से ज्यादा का होने का कारण पेंशन की पात्रता नहीं रखता, लेकिन लेकिन अविवाहित बेटी या तलाकशुदा बेटी को लेकर कोई निश्चित नियम-कानून नहीं हैं। अत: रेलवे ने यह पत्र केंद्रीय कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय को भेज दिया।