शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Currency ban Uproar in Parliament
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 21 नवंबर 2016 (14:19 IST)

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित - Currency ban Uproar in Parliament
संसद में सोमवार को एक बार फिर नोटबंदी को लेकर हंगामे की उम्मीद है। शुक्रवार को हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी थी कार्रवाई। संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के सदस्य करेंगे मीटिंग। वहीं ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर सकती हैं। मोदी सरकार को नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए उन्होंने तीन दिन की मोहलत दी थी। वहीं निर्मला सीतारमन ने नोटबंदी के प्रभाव पर समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ होगी चर्चा।
*
* नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।


**नोटबंदी के मुद्दे पर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। वहीं, हंगामे के बीच आज लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार सुबह कानपुर रेल हादसे पर बयान दिया। सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल हादसे में मृतक और घायलों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के दोषी पाए गए लोगों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। प्रभु ने कहा कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए है। बता दें कि इस हादसे में अबतक करीब 142 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

*लोकसभा में विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है। नोटबंदी पर विपक्ष राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेगा और संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास धरना देगा।
* लोकसभा में प्रधानमंत्री के बयान को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी। 
* राज्यसभा हंगामे के चलते स्थगित। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में 'नरेंद्र मोदी शर्म करो' के नारे लगाए।
* वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए रोज नए पैंतरे अपना रहा है। जेटली ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी को लेकर शुरू हुई बहस से भाग रहा है। 
 
* राज्यसभा 11:30 तक के लिए स्थगित।
* कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने कहा लोकसभा में विपक्ष विमुद्रीकरण पर लाए अपने स्थगन प्रस्ताव पर अड़ा रहेगा।

देश का समूचा विपक्ष नोटबंदी के मुद्दे पर सोमवार को संसद में सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया है और विपक्षी दल साझा रणनीति बनाने के लिए बैठक भी करेंगे।
विपक्षी दल के नेता सुबह बैठक करेंगे और नोटबंदी के बारे में सत्तारूढ़ भाजपा के कथित तौर पर सूचना लीक करने के मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग भी करेंगे। विपक्षी खेमे के सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बारे में कुछ लोगों को पहले से जानकारी होने की समग्र जांच की जरूरत के बारे में सभी दलों में एकजुटता है।
 
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'कई दल इस मामले में सूचना लीक किए जाने का विषय उठाने और संसद के भीतर सरकार का संयुक्त रूप से मुकाबला करने की तैयारी में हैं।' कांग्रेस विपक्षी दलों के बीच बातचीत का नेतृत्व कर रही है। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और उप नेता प्रतिपक्ष आनंद शर्मा दूसरे विपक्षी दलों के साथ तालमेल बिठाने का काम कर रहे हैं।
 
सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस, जदयू, बसपा, सपा, राकांपा और वाम दल सहित सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर एकमत हैं तथा दोनों सदनों में आक्रामक रुख अपनाएंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों सदनों के सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। (भाषा)