शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban Income Tax raid at AAP legislator
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (17:34 IST)

आप विधायक के पास मिली 130 करोड़ की संपत्ति

#नोटबंदी

आप विधायक के पास मिली 130 करोड़ की संपत्ति - currency ban Income Tax raid at AAP legislator
नोटबंदी के बाद मची अफरा तफरी के बीच आयकर विभाग को आम आदमी पार्टी के विधायक करतारसिंह तंवर के पास से 130 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का पता चला है। न्यूज-18 की खबर के मुताबिक विभाग ने तंवर एवं उसके भाई के पास से एक करोड़ रुपए के आभूषण और नकदी भी बरामद की है। 
आयकर विभाग ने तंवर छापे के दौरान तंवर से दो बार पूछताछ भी की। तंवर ने इस पूरे मामले को केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा की राजनीतिक साजिश करार दिया है। आयकर विभाग ने मुताबिक करतारसिंह ने धोखाधड़ी कर स्टांप ड्‍यूटी के साथ ही पंजीयन शु्ल्क भी नहीं चुकाया। विभाग ने अघोषित और बेनामी संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। 

उल्ले खनीय है कि आम आ‍दमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नोट बंदी का विरोध करते रहे और कर रहे हैं।