• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Corruption, Piyush Goyal, CBI Raid
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2017 (18:06 IST)

आज भ्रष्टों के लिए जवाबदेही का दिन : पीयूष गोयल

आज भ्रष्टों के लिए जवाबदेही का दिन : पीयूष गोयल - Corruption, Piyush Goyal, CBI Raid
नई दिल्ली। सरकारी एजेंसियों द्वारा कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के परिसरों और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से कथित तौर पर जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कहा कि यह भ्रष्टों के लिए जवाबदेही का दिन है। तीन साल पहले आज ही के दिन भाजपा सत्ता में आई थी।
 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चिदंबरम के उन दावों को खारिज कर दिया कि उन्हें अखबारों में सरकार की आलोचना से जुड़े स्तंभ लिखने की वजह से निशाना बनाया गया और दावा किया कि यह मुद्दा इसलिए है, क्योंकि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से लाभ लेने वालों ने उनके बेटे के स्वामित्व वाली फर्म को रुपए दिए।
 
गोयल ने बताया, पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री के स्तंभों से यमुना में आग नहीं लग गई। सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे कार्ति से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी वर्ष 2007 में आईएनएक्स मीडिया नाम की फर्म के विदेशी निवेश क्लीयरेंस में मंजूरी के लिए कथित पक्ष लेने के मामले से जुड़ी है।
 
इसके साथ ही आयकर विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कम से कम 22 जगहों पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अन्य से जुड़े 1000 करोड़ के कथित बेनामी सौदों के आरोप में भी छापेमारी की। गोयल ने यह भी कहा कि सत्ता में अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा ने एक ईमानदार, घोटाला मुक्त सरकार, एक निर्णायक नेतृत्व और गरीबों का हिमायती शासन दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फेसबुक से चंदा इकट्ठा कर किया पति का अंतिम संस्कार