• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Connaught Place, Connaught Place Delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (20:19 IST)

'कनॉट प्लेस' विश्व की 10वीं सबसे महंगी जगह

'कनॉट प्लेस' विश्व की 10वीं सबसे महंगी जगह - Connaught Place, Connaught Place Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली का कनॉट प्लेस कार्यालय के लिए स्थान किराए पर लेने के लिहाज से विश्व की 10वीं सबसे महंगी जगह है, हालांकि पिछली बार के मुकाबले उसका यह स्थान 1 पायदान नीचे आ गया है। 
 
प्रॉपर्टी सलाह देने वाली कंपनी सीबीआरई के अनुसार, 111 डॉलर प्रति वर्गफीट के वार्षिक किराए के साथ दिल्ली का कनॉट प्लेस ऑफिस के लिए विश्व की 10वीं सबसे महंगी जगह है। मुंबई का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स इस आधार पर 16वें तथा नरीमन प्वॉइंट 30वें स्थान पर रहा है।
 
सीबीआरई ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली का कनॉट प्लेस 111 डॉलर प्रति वर्गफीट के सालाना किराए के साथ ऑफिस के लिए विश्व की 10वीं सबसे महंगी जगह के रूप में सामने आई है। इसके पायदान में 1 स्थान की गिरावट हुई है। मार्च 2017 में यह नौवें स्थान पर था। 
 
सीबीआरई के अध्यक्ष (भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा कि देश में बेहतर मांग के कारण रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए व्यावसायिक ऑफिस बाजार अब भी आकर्षक बना हुआ है। स्थिर लीज एवं किराया तथा वैश्विक निवेशकों की जारी दिलचस्पी के कारण भी यह क्षेत्र आकर्षक है।
रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में एशियाई बाजारों ने शीर्ष 10 स्थानों में दबदबा बनाया है। हांगकांग महंगे ऑफिस के मामले में शीर्ष 3 स्थानों में से 2 पर कब्जा किया है। हांगकांग सेंट्रल 269 डॉलर प्रति वर्गफीट के सालाना किराए के साथ शीर्ष पर, बीजिंग के फाइनेंस स्ट्रीट ने 174 डॉलर वर्गफीट सालाना किराए के साथ दूसरे तथा हांगकांग के वेस्ट कोलून ने 164 डॉलर प्रति वर्गफीट सालाना किराए के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा किया है।
 
शीर्ष 5 में न्यूयॉर्क का मिडटाउन मैनहट्टन और बीजिंग का सीबीडी भी शामिल है। शीर्ष 10 में दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत टोकियो का मारुनोऊची और ओतेमाची तथा शंघाई का पुदोंग भी शामिल है। (भाषा)