गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress on ED raid at 12 places in national herald case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (14:43 IST)

12 स्थानों पर ED की छापेमारी से भड़की कांग्रेस, कहा-हमें चुप नहीं करा सकते

12 स्थानों पर ED की छापेमारी से भड़की कांग्रेस, कहा-हमें चुप नहीं करा सकते - congress on ED raid at 12 places in national herald case
नई दिल्ली। कांग्रेस ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार के मुख्यालय समेत उसके कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि यह भारत की मुख्य विपक्षी दल पर निरंतर हो रहे हमले का हिस्सा है, लेकिन उसे ऐसे कदमों से चुप नहीं कराया जा सकता।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'हेराल्ड हाउस पर छापेमारी भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है। हम उन सभी लोगों के खिलाफ की जा रही प्रतिशोध की राजनीति की कड़ी निंदा करते हैं जो मोदी सरकार के खिलाफ बोलते हैं। आप हमें चुप नहीं करा सकते।'
 
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले की जांच के तहत कांग्रेस के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मुख्यालय सहित यहां 12 स्थानों पर मंगलवार को छापा मारा।
 
अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन (निवारण) अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत छापे मारे जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाने के लिए अतिरिक्त सबूत एकत्र किए जा सकें कि धन का लेन-देन किसके बीच हुआ।
 
ईडी ने इस मामले में हाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी तथा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं से पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें
बड़ा सवाल, बरामद करोड़ रुपए अर्पिता चटर्जी और पार्थ मुखर्जी के नहीं तो फिर किसके?