सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks on bjp over development matter by wearing t shirts of udd gayi vikas ki chidiya
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (10:53 IST)

कांग्रेस का भाजपा पर टी-शर्ट वार, दिया 'उड़ गई विकास की चिड़िया' लिखी 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर

कांग्रेस का भाजपा पर टी-शर्ट वार, दिया 'उड़ गई विकास की चिड़िया' लिखी 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर - congress attacks on bjp over development matter by wearing t shirts of udd gayi vikas ki chidiya
कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ विकास के मुद्दे को लेकर एक नए तरीके से हमला बोला है। इस बार कांग्रेसियों ने टी-शर्ट डिजाइन की है, जिस पर 'उड़ गई विकास की चिडि़या' लिखा हुआ है। इसके जरिए कांग्रेस ने भाजपा के विकास मॉडल पर चुटीले अंदाज में प्रहार किया है। 
 
कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तरह की 1 लाख टी-शर्ट बाटी गई है और करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है। यह टी-शर्ट छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी गई हैं। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह कांग्रेस द्वारा भाजपा के विकास मॉडल पर करारा तंज माना जा रहा है। 
 
कांग्रेस की इस सफेद टी-शर्ट को पीले और काले रंग से डिजाइन किया गया है, जो आम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का यह कैपेंन सफल भी हो रहा है।
 
कांग्रेस के कार्यकर्ता भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह टी-शर्ट पहन कर घूम रहे हैं। राहगीर हो या फिर इन कार्यकर्ताओं के अगल-बगल मौजूद लोग, वो टी-शर्ट में लिखे संदेश को बड़े गौर से पढ़ते नजर आते हैं। 
 
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 'उड़ गई विकास की चिड़िया' नारा लिखी करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है। आने वाले कुछ महीनों में ऐसी टी-शर्ट कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के समर्थक मतदाताओं तक पहुंचाने की भी तैयारी है।
 
इस टी-शर्ट को भाजपा की दलील है कि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ओछी हरकतों पर उतर आई है। उसे प्रदेश के गांव-गांव में हुआ विकास नजर नहीं आ रहा है।
फोटो साभार- ट्विटर 
ये भी पढ़ें
अमेरिका के साथ हेलीकॉप्टर समझौते को खत्म करेगा मेक्सिको