शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2015 (17:29 IST)

खस्ताहाल में कांग्रेस, कार्यकर्ताओं से मांगे 250 रुपए

खस्ताहाल में कांग्रेस, कार्यकर्ताओं से मांगे 250 रुपए - Congress
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी रा‍जनीतिक पार्टी इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रही है। इससे निपटने के लिए पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह हर साल 250 रुपए पार्टी को सहायता के रूप में दें। 
कांग्रेस इस चंदे से अपनी खस्ता होती जा रही आर्थिक हालत को सुधारने की कोशिश करेगी। एआईसीसी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा मिले पैसों का 25 प्रतिशत प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को दिया जाएगा, वहीं 75 प्रतिशत एआईसीसी के पास रहेगा।
 
पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पिछले महीने ही होने थे, लेकिन इन्हें भी फिलहाल टाल दिया गया है। फिलहाल, पार्टी के हर सांसद और विधायक को अपनी एक महीने की सैलरी देनी होगी। वहीं, एआईसीसी के हर मेंबर को 600 रुपए हर साल देने होंगे। पीसीसी मेंबर के लिए यह फीस 300 रुपए तय की गई है। यह नया नियम कांग्रेस की सभी राज्य इकाइयों के लिए है। (एजेंसियां)