शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Coal scam: ED attaches assets of ex-minister Dasari Rao
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मार्च 2015 (08:14 IST)

कोयला घोटाला : ईडी ने जब्त की पूर्व मंत्री की संपत्ति

कोयला घोटाला : ईडी ने जब्त की पूर्व मंत्री की संपत्ति - Coal scam: ED attaches assets of ex-minister Dasari Rao
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के आरोपी पूर्व केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव की संपत्ति सोमवार को जब्त कर ली। 
 
ईडी सूत्रों ने बताया कि जब्त संपत्ति की कीमत 20 करोड़ रुपए है, जिसमें 50 लाख नकद, तेलंगाना में अचल संपत्ति और लक्जरी कारें शामिल है।
 
मंत्री रहते हुए राव ने जिंदल स्टील  एवं पावर लिमिटेड का पक्ष लिया था जिसके एवज में  जिंदल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड ने कथित तौर पर राव की कंपनी के अकाउंट में दो करोड़ रुपए स्थानांतरित किए था। ईडी ने इससे पहले इस संबंध में राव से पूछताछ भी की थी। (वार्ता)