गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Clean India campaign Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (17:20 IST)

स्वच्छता अभियान पर मोदी ने दिया यह बयान

स्वच्छता अभियान पर मोदी ने दिया यह बयान - Clean India campaign Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप पर एक सर्वे में हिस्सा लेने वालों ने स्वच्छ भारत अभियान को हाई रेटिंग प्रदान किया है।
 
एक बयान जारी कर कहा गया है कि इसमें हिस्सा लेने वालों में से 61 प्रतिशत लोगों ने सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को शानदार बताया है जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने इसे अच्छा कहा है और 11 प्रतिशत ने औसत बताया है।
 
इसमें कहा गया है कि 94 फीसदी लोग आशावादी हैं और कहा है कि स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि 79 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि सफाई को लेकर पिछले तीन साल में उन्होंने लोगों के स्वभाव में व्यवहारिक बदलाव देखे हैं। 90 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सफाई कायम रखने के लिए अब वे जागरूक प्रयास करते हैं । बयान में यह नहीं बताया गया कि ‘स्वच्छ संवाद’ नामक इस सर्वे में कितने लोगों ने हिस्सा लिया। (भाषा)