• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Children's Day
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 14 नवंबर 2015 (15:19 IST)

बाल दिवस पर बच्चों ने दौड़ में लिया हिस्सा

बाल दिवस पर बच्चों ने दौड़ में लिया हिस्सा - Children's Day
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को बाल दिवस के मौके पर आयोजित 'रन फॉर चिल्ड्रेन' में गायक और राजनीतिज्ञ बाबुल सुप्रियो तथा ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्दर गुप्ता ने करीब 3,000 छात्र-छात्राओं के समूह का नेतृत्व किया।

सुप्रियो और गुप्ता ने बच्चों को दौड़ और व्यायाम के लाभों के बारे में बताया और झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। यह आयोजन एक गैरसरकारी संगठन प्रयास ने किया था।

गुप्ता ने कहा कि बचपन ताकत और सहनशीलता बनाने का समय होता है, क्योंकि बच्चों में बहुत ऊर्जा होती है। स्कूली बच्चों को यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसी दौड़ में हिस्सा लेना चाहिए कि वे न सिर्फ पढ़ने में होशियार हों बल्कि शारीरिक रूप से भी चुस्त-दुरुस्त हों। 'रन फॉर चिल्ड्रेन' सुबह 7 बजे चाणक्यपुरी इलाके में स्थित सेंट्रल सेक्रेटेरियट ग्राउंड से शुरू हुई।

प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर सोसायटी एक राष्ट्रीय स्तर का, मानवीय सहायता करने वाला, बच्चों पर केंद्रित विकास संगठन है जिसके 236 केंद्र देशभर में फैले हैं। इनमें बच्चों के 22 आवासगृह शामिल हैं।

हर साल 14 नवंबर को यह एनजीओ दिल्ली के अन्य गैरसरकारी संगठनों, सरकार, निजी स्कूलों, कॉर्पोरेट और अन्य संगठनों के साथ मिलकर यह आयोजन करता है। इस मौके पर सुप्रियो ने अपने गाए कुछ गीत भी पेश किए। (भाषा)