बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. चिदंबरम को लगा कोर्ट से झटका, खारिज की सरेंडर की अर्जी
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (16:56 IST)

चिदंबरम को लगा कोर्ट से झटका, खारिज की सरेंडर की अर्जी

P. Chidambaram
नई दिल्ली। ईडी द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आत्मसमर्पण के लिए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंरबम की याचिका दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दी। गुरुवार को अदालत ने अपना आदेश आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में चिदंबरम अभी तिहाड़ जेल में हैं।
ईडी ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार को जानकारी देते बताया कि आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी आवश्यक है। तुषार मेहता (सॉलिसिटर जनरल) ने कोर्ट से कहा कि सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में चिदंबरम न्यायिक हिरासत में हैं और सबूतों से छेड़छाड़ की स्थिति में वे नहीं हैं।
 
चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने दलील देते कहा कि ईडी का प्रत्यावेदन दुर्भावनापूर्ण है तथा यह उनके मुवक्किल को नुकसान पहुंचाने पर आधारित है। वे (चिदंबरम) जब चाहें समर्पण कर सकते हैं।
 
सिब्बल ने दलील देते कहा कि 20 और 21 अगस्त को ईडी की टीम चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर गई थी। पर अब वह ऐसा नहीं करना चाहती जिससे कि उनका न्यायिक हिरासत में रहना सुनिश्चित हो सके। चिदंबरम की याचिका पर अदालत आईएनएक्स मीडिया प्रकरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सरेंडर के लिए सुनवाई कर रही थी। 19 सितंबर तक के लिए चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।