INX Media case : पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम की रात अब तिहाड़ में कटेगी
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media case) में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने चिदंबरम को 14 दिन के लिए जेल भेजा है।
चिदंबरम अब 19 सितंबर तक जेल में रहेंगे। उन्हें तिहाड़ जेल भेजा जा रहा है। स्पेशल जज अजय कुमार कुहाड़ ने चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल की उस दलील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाना चाहिए।
नहीं जाना चाहते तिहाड़ : सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि उनके मुवक्किल ईडी के सामने सरेंडर के लिए तैयार हैं। चिदंबरम से सीबीआई सभी सवाल पूछ लिए हैं। अत: उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के स्थान पर ईडी की कस्टडी में भेजना चाहिए।
इधर थोड़ी राहत : एयरसेल-मैक्सिस मामले में हालांकि चिदंबरम के लिए थोड़ी राहत मिली है। इस मामले में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को अदालत ने जमानत दे दी। 3500 करोड़ के इस मामले में जिला और सत्र न्यायाधीश ओपी सैनी ने दोनों को एक-एक लाख रुपए का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया है।