शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. cheque Payment to Public toilets
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (10:12 IST)

पांच रुपये का भुगतान चेक से किया और वह भी ऐसी जगह कि हैरान रह जाएंगे

पांच रुपये का भुगतान चेक से किया और वह भी ऐसी जगह कि हैरान रह जाएंगे - cheque Payment to Public toilets
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कई लोग डेबिट, क्रेडिट, ऑनलाइन बैंकिंग या चेक से भुगतान करने लगे हैं। शॉपिंग मॉल, किराने की दुकान और यहां तक कि नाई की दुकान पर भी अब कार्ड या ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान किया जा रहा है। दूसरी ओर सब्जी वाले, दूध वाले और गोलगप्पे वाले भी ऑनलाइन पेमेंट लेने लगे हैं, लेकिन एक व्यक्ति ने ऐसी जगह भुगतान किया है जिसके बारे में अभी तक सोचा नहीं गया था। सोशल मीडिया भुगतान की यह खबर वायरल हो गई है। हालांकि इसमें कितनी सचाई है यह बतान मुश्किल है।

दरअसल, बीआरएम मुरलीधरन नाम के एक शख्स ने सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल कर उसका भुगतान करने के लिए पांच रुपए के चेक की फोटो अपने फेसबुक वाल पर शेयर की है। मुरलीधरन ने लिखा है कि टॉयलेट इस्तेमाल करने के बदले मदुरई में एक चेक जारी किया गया है।
 
इसके बाद उनकी इस पोस्ट पर 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी और 90 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया। कुछ लोगों ने मुरलीधरन को पेटीएम एप डाउनलोड करने की सला दी तो कुछ लोगों ने मजाकिया कमेंट किए हैं और हंसने की इमोजी छोड़ रहे हैं।
 
कुछ लोग इस चेक को फर्जी भी बता रहे हैं। हांलाकि मामला जो भी हो इस चेक को देखकर लोगों के चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कान आ रही है।
ये भी पढ़ें
सावधान! माइक्रो एटीएम और स्वाइप मशीनों पर भी हो सकता है साइबर हमला