बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE will take exam of 12th economics and 10th maths again
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 28 मार्च 2018 (17:15 IST)

फिर होगी सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र और 10वीं गणित की परीक्षा

फिर होगी सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र और 10वीं गणित की परीक्षा - CBSE will take exam of 12th economics and 10th maths again
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। हालांकि इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि परीक्षा किस दिन कराई जाएगी।
 
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक द्वारा बुधवार को जारी नोटिस के अनुसार बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर और दसवीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने की खबर का संज्ञान में लेते हुए इन्हें दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए नई तिथियों और इससे संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
 
12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बारहवीं की एकाउंट और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा के पेपर लीक होने की भी खबरें मीडिया में आयी थीं लेकिन सीबीएसई ने इनका खंडन किया था। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एकाउंट परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी और इसकी जांच कराने का भी निर्णय लिया था।

प्रधानमंत्री भी नाराज :  मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पेपर लीक होने से प्रधानमंत्री भी नाराज हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर उनसे बात की है। जावड़ेकर ने कहा कि अब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। पुलिस छानबीन करके गुनाहगारों तक पहुंचेगी। परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।