शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI will solve the mystery of death with the help of doctors treating Sushant
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (23:23 IST)

CBI सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टरों की मदद से सुलझाएगी मौत की गुत्थी

CBI सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टरों की मदद से सुलझाएगी मौत की गुत्थी - CBI will solve the mystery of death with the help of doctors treating Sushant
मुंबई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को पहली बार अभिनेता की मनोचिकित्सक सुसान वॉकर से पूछताछ की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की।

अधिकारी ने बताया, राजपूत की मनोचिकित्सक सुसान वॉकर डीआरडीओ अतिथि गृह अपराह्र लगभग एक बजे पहुंचीं और वहां से रात लगभग 8 बजे रवाना हुईं। उनसे पहली बार पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब साढ़े दस बजे कलीना स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां जांच टीम ठहरी हुई है।

उन्होंने बताया, लगातार तीसरे दिन उनसे पूछताछ की गई और यह पूछताछ लगभग पांच घंटे तक चली। वह अपराह्र लगभग साढ़े तीन बजे वहां से रवाना हुए। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों पर 34 वर्षीय राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने घर में फंदे से लटके मिले थे।

पिछले दो दिनों में अभिनेत्री के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से केंद्रीय सीबीआई ने करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है।
पिछले चार दिनों में रिया से करीब 35 घंटे तक पूछताछ की गई और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए हैं लेकिन जांच एजेंसी ने गुरुवार को उन्हें अब तक तलब नहीं किया है।
उनकी मौत के बाद मुंबई पुलिस ने अचानक हुई मौत का मामला दर्ज कर 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए थे। अभिनेता के पिता ने बाद में पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को हस्तांतरित किए जाने को सही ठहराया था। बुधवार को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कहा था कि उसने राजपूत की मौत के मामले में सामने आ रहे नशीली दवाओं की तस्करी से जुड़े पहलू के सिलसिले में दो ड्रग डीलरों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि रिया चक्रवर्ती के भाई और एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ उनके संबंधों की एजेंसी जांच कर रही है और उन्हें पूछताछ के लिए जल्द ही तलब किया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब भारत में बनेगी AK-203 राइफल, रूस के साथ एक बड़ा समझौता