मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut says sanjay raut asked her to not come back mumbai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (17:16 IST)

कंगना रनौट का आरोप, संजय राउत ने दी मुंबई वापस नहीं आने की धमकी

Kangana Ranaut
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कंगना रनौट बॉलीवुड में नेपोटिज्म और ड्रग लिंक पर लगातार बयान दे रही हैं। बीते दिनों उन्होंने सुरक्षा मिलने के नाम पर कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से ज्यादा खतरा है। अब कंगना का आरोप है कि शिवसेना लीडर संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस न लौटने की धमकी दी है।

 
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, शिवसेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है?'
 
वहीं संजय राउत ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुखपत्र सामना में लिखा है कि अगर कंगना को इतना ही डर लगता है तो वो ना आए। बता दें कि कंगना इस वक्त अपने होमटाउन मनाली में हैं।
 
बता दें, सुशांत सिंह केस के बाद कंगना बेबाकी से लगातार ट्वीट कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने ट्वीट करके कई बड़े सेलेब्रेटीज पर कोकीन का सेवन करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने उन्हें ड्रग टेस्ट के लिए अपने बल्ड सेंपल भेजने का सुझाव दिया था।
 
ये भी पढ़ें
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्वशी रौटेला ने ढाया कहर, बोल्ड तस्वीरें वायरल