• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. cash withdrawal limit will be increased to Rs50,000 per week
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (12:20 IST)

अब बचत खातों से हर सप्ताह निकाल सकेंगे 50,000

अब बचत खातों से हर सप्ताह निकाल सकेंगे 50,000 - cash withdrawal limit will be increased to Rs50,000 per week
नई दिल्ली। बचत खाताधारक 20 फरवरी से अपने खातों से हर सप्ताह 50,000 रुपए निकाल सकेंगे। फिलहाल यह सीमा 24,000 रुपए साप्ताहिक है।
 
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 8 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक समीक्षा पेश करते हुए इसकी घोषणा की थी, साथ ही उसने कहा था कि 3 सप्ताह बाद 13 मार्च को होली के दिन से बचत खातों से निकासी पर नोटबंदी के बाद लगाई गई सभी सीमाएं समाप्त कर दी जाएंगी। 
 
चालू खातों, ओवरड्रॉफ्ट और कैश क्रेडिट खातों से निकासी की सीमा 30 जनवरी को ही समाप्त कर दी गई थी, साथ ही 1 फरवरी से एटीएम से निकासी की सीमा भी समाप्त कर दी गई थी लेकिन बचत खातों पर 24,000 रुपए साप्ताहिक की सीमा बरकरार रहने से ऐसे खाताधारकों के लिए एक प्रकार से एटीएम पर भी सीमा जारी है। 
 
नोटबंदी के बाद आरबीआई ने पर्याप्त मात्रा में नए नोट बैंकों तथा एटीएम में पहुंचने से पहले नकद निकासी की सीमा तय कर दी थी। जैसे-जैसे नए नोटों की आपूर्ति तथा अर्थव्यवस्था में उनका प्रचलन बढ़ता जा रहा है, आरबीआई नकद निकासी पर लगाई गई सीमाओं में ढील देता जा रहा है तथा 13 मार्च से इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर घाटी में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित