शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Budget 2018-19, Arun Jaitley, State Government
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (16:43 IST)

बजट के लिए राज्यों ने दिए वित्तमंत्री जेटली को सुझाव

बजट के लिए राज्यों ने दिए वित्तमंत्री जेटली को सुझाव - Budget 2018-19, Arun Jaitley, State Government
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को यहां राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वित्तमंत्रियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की और राज्यों की सिफारिशों को वर्ष 2018-19 के बजट को तैयार करने के दौरान ध्यान में रखने का आश्वासन दिया।
 
इस बैठक में दोनों केंद्रीय वित्त राज्यमंत्रियों के साथ ही हिमाचल प्रदेश और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री, बिहार, दिल्ली, गुजरात, मणिपुर और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और 14 राज्यों के वित्तमंत्री या उनके प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों ने वित्तीय नीति और बजटीय उपायों पर कई सुझाव दिए जिसको बजट में समाहित करने पर केंद्र सरकार विचार कर सकती है। जेटली ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सुझावों और सौंपे गए ज्ञापनों का अध्ययन कर सहकारी संघवाद के मूलमंत्र के आधार पर वर्ष 2018-19 के बजट प्रस्तावों में उन्हें शामिल करने पर विचार किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शर्मसार हुई मानवता, पत्नी ने ठेले पर ढोया पति का शव (वीडियो)