सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bsf man martyred in Bangladesh guard firing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (17:11 IST)

बांग्लादेश गार्ड की गोलीबारी में 1 BSF जवान की मौत

Bangladesh guard
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘बांग्लादेश के बीजीबी दल द्वारा गुरुवार को की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
 
मुर्शीदाबाद जिले में सीमा पर बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। माना जा रहा है कि सीमा पर बीएसएफ का गश्ती दल कुछ गैरकानूनी काम को रोक रहा था। इसी दौरान हुई गोलीबारी में बीएसएफ जवान की मौत हो गई।
 
अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से लगता है कि गोलीबारी बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के एक अन्य जवान को भी गोली लगी है।
 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ द्वारा कमांडरों की ‘फ्लैग मीटिंग’ बुलाने के लिए कहा गया और यह बैठक अभी चल रही है।
 
बीएसएफ और बीजीबी के बीच संबंध दशकों से बहुत सौहार्दपूर्ण रहे हैं और दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
मालवा के 'पेरिस' में कुत्तों का आतंक, 600 लोगों को बनाया शिकार