शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF Kills 15 Pak ranjers in firing
Written By
Last Modified: जम्मू/नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (15:29 IST)

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर ढेर

बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर ढेर - BSF Kills 15 Pak ranjers in firing
जम्मू/नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी के जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 15 पाक रेंजर मारे गए हैं।
 
सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने  बताया कि जवाबी कार्रवाई में कितने पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन 15 रेंजर के मारे जाने का अनुमान है।
 
कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीमा पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचा है। बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक सीमा में स्थित शकरगड़, नारोवाल और चपरार में काफी तबाही हुई है।
 
वह पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे। जितेन्द्र कुमार जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में अब्दुलियां चौकी पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए हैं।
 
आरएसपुरा सेक्टर में 14-15 बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलीबारी की गई थी। इस गोलीबारी में 10 स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं। बीएसएफ ने इस हमले का करारा जवाब दिया है। आज अपराह्न 11 बजे से बालाकोट सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से मोर्टार हमले किए गए।
 
उन्होंने कहा, 'वैसे तो हमारी ओर से  पाकिस्तान के रिहाइशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया जाता लेकिन अगर  पाकिस्तान ने ऐसा करना जारी रखा तो हमें भी मजबूरन ऐसी कार्रवाई करनी पड़ेगी।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाक से बोले राजनाथ, आतंक कायरों का हथियार