• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF jawan dies in Pak firing on birthday, India retaliates strongly
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (13:00 IST)

भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, दो बंकरों को उड़ाया

भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, दो बंकरों को उड़ाया - BSF jawan dies in Pak firing on birthday, India retaliates strongly
नई दिल्ली। बीएसएफ जवानों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक घुसपैठिए को मार गिराया। दूसरी ओर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान के शहीद होने बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की दो पोस्टों को उड़ा दिया।
 
बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि जवानों ने आज सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा।
 
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी शुरू की जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया। मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी। उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिए किसी तरह भाग निकले।
 
सेना ने पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में अपने जवान की मौत के बाद पड़ोसी मुल्क की दो चौकियों को ध्वस्त कर दिया।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसफ जवानों ने बुधवार को दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया। कल जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, इसके बाद सेना ने माकूल जवाब दिया।