बारामूला में आतंकवादियों की उड़ी जैसा हमला करने की योजना थी : बीएसएफ
श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में बीएसएफ एवं सेना के संयुक्त शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की उड़ी की तरह का हमला करने की योजना थी। उन्होंने आतंकियों की योजना विफल करने के लिए जवानों को बधाई दी।
बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अरूण कुमार ने कहा कि निश्चित ही उनकी ऐसी योजना थी। कैंप में बंकर के सामने एक घेरा है। वहां तार काटने वाले, जीपीएस और कंपास जैसे उपकरण बरामद हुए हैं, इस तरह वे बाड़ काटना चाहते थे और निश्चित ही उनकी उड़ी जैसा हमला करने की योजना थी। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या आतंकवादी 18 सितंबर के उरी हमले जैसा हमला करना चाहते थे।
वह एक बीएसफ जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यह जवान रविवार रात बारामूला में हमले में शहीद हो गया था।
कुमार ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंकवादियों को शिविर के अंदर घुसने से रोकने के लिए अपना जीवन कुर्बान किया। उन्होंने श्रेष्ठ कार्य किया है। (भाषा)