• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP, Sangh for Muslim betterment
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (10:40 IST)

मुस्लिमों की बेहतरी के लिए भाजपा, संघ सक्रिय

मुस्लिमों की बेहतरी के लिए भाजपा, संघ सक्रिय - BJP, Sangh for Muslim betterment
जम्मू। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि भाजपा और संघ परिवार मुस्लिमों के उत्थान और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के लिए बहुत कुछ किया गया है जिसमें उन्हें रोजगार देने, उचित शिक्षा और आवास आदि मुहैया कराना शामिल है।
उन्होंने कहा कि एमआरएम (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) का गठन ही मुस्लिम समाज उत्थान के लिए काम करने के मकसद से हुआ है। यह मुस्लिम बच्चों को शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बना कर अपना मकसद पूरा कर रहा है। कुमार ने कहा कि इसने देश में उनके बेहतर भविष्य के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है।
 
कुमार ने मुस्लिमों की खराब हालत के लिए विभिन्न पार्टियों द्वारा ‘तुष्टीकरण की राजनीति’ को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर एक मुस्लिम बहुल राज्य है और यहां समुदाय के बहुतेरे लोगों का मानना है कि भारत उनके लिए एक बेहतरीन देश है और वे इस देश और इस राज्य में अन्य समुदायों की भांति ही फल-फूल सकते हैं।
 
आरएसएस नेता ने कहा कि वह पुणे में अनाज का केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहे हैं ताकि कोई भी बिना खाने के ना रहे। (भाषा)