• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP leader Kailash Vijayvargiyas resignation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (14:38 IST)

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा - BJP leader Kailash Vijayvargiyas resignation
Kailash Vijayvargiya Resignation: भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‍डा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। कैलाश को मध्य प्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। 
 
विजयवर्गीय को 2014 में भाजपा का महामंत्री बनाया गया था। वे इस पद पर 9 साल से हैं। इससे पहले वे पार्टी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। विजयवर्गीय ने इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 से विधानसभा चुनाव जीता था। उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के संजय शुक्ला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। उन्होंने भाजपा की एक व्यक्ति एक पद नीति तहत महासचिव पद से इस्तीफा दिया है।
 
क्या कहा कैलाश ने : भाजपा नेता ने ट्‍वीट कर कहा- आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति एक पद' के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफा सौपा। मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले श्री अमित शाह जी फिर श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया। 
अब मुझे पार्टी ने मध्यप्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। मैं प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्‍डा जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में कार्य करेंगे। मेरा विश्वास है कि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
निज्जर हत्याकांड में 2 संदिग्धों की जल्द ही गिरफ्तारी संभव