गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bill Gates praises PM Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (09:08 IST)

मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से बिल गेट्स खुश, बोले...

मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से बिल गेट्स खुश, बोले... - Bill Gates praises PM Modi
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर सराहना की है। उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा कि पिछले 3 वर्षों में स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर मोदी के ओर से उठाए गए कदम काफी सराहनीय हैं। पीएम मोदी ने ऐसी समस्या को उठाया है जिसके बारे में हम सोचना भी पसंद नहीं करते।
 
बिल गेट्स ने लिखा कि पिछले 3 सालों में पीएम ने जन स्वास्थ्य को लेकर साहसिक टिप्पणी की है, जो अभी तक हमने किसी निर्वाचित सदस्यों के मुंह से नहीं सुना है। अब इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। गेट्स ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही अपने पहले संबोधन में इसके बारे में कहा था। बिल गेट्स ने अपने ब्लॉग में मोदी के भाषण का अंश भी डाला।
 
गेट्स ने लिखा कि हम 21वीं सदी में रह रहे हैं, क्या हमें कभी इस बात को लेकर तकलीफ महसूस हुई कि हमारी माताएं और बहनें खुले में शौच करने को मजबूर हैं? गांव की गरीब महिलाएं रात के अंधेरे का इंतजार करती हैं ताकि वे शौच के लिए जा सकें। इसका उनके शरीर पर क्या असर पड़ेगा, कितनी बीमारियों का उनको खतरा है। क्या हम अपनी मां और बहनों की मर्यादा को ध्यान में रखकर उनके लिए शौचालय नहीं बना सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से अभी तक किसी अन्य बड़े नेता ने इस तरह ऐसे मुद्दे को नहीं उठाया है। मोदी ने सिर्फ भाषण नहीं दिया बल्कि उस पर काम भी किया है। 
ये भी पढ़ें
Live Update : दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम