• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar
Written By
Last Modified: पटना , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (13:56 IST)

पहले 'चांद' उलटा हुआ, अब पानी 'जहरीला' हो गया...

पहले 'चांद' उलटा हुआ, अब पानी 'जहरीला' हो गया... - Bihar
बिहार भूकंप के संबंध में प्रदेश में फैलाई जा रही अफवाह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सोमवार शाम एक बार बिहार की धरती कांप उठी और इससे उन अफवाहों को और बल मिल गया। कुछ लोगों ने वैशाली में अफवाह उड़ा दी कि पानी जहरीला हो गया है। इसके साथ ही बारिश ने भी भूकंप प्रभावित इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 
 
वैशाली जिले के पातेपुर के डढ़आ गांव में किसी ने अफवाह फैला दी कि पानी में जहर है। इसके बाद पूरे गांव में लोगों ने इस अफवाह के बाद बाल्टी, घड़ा और बोतलों में पानी भरकर जमा कर लिया। कुछ लोग तो हैंडपंप का पानी उबाल कर इस्तेमाल करते दिखे। यहां तक कि हर कोई दहशत में अपने बच्चों को पानी पीने से मना भी करते दिखे।
 
दरअसल, रविवार शाम पूरे सूबे में ये अफवाह उड़ी थी कि आसमान में उल्टा चांद निकला है। इसके बाद यह अफवाह बड़ी तेजी से पूरे राज्य में फैल गई। पहले से ही भूकंप से डरे लोग इस बात को सुनकर और भी दहशत में आ गए। उन्‍हें लगा कि पता नहीं इस बार क्‍या होने जा रहा है। लोग घर छोड़कर खुली जगहों पर चले गए।
 
हालांकि, खगोलविदों ने तुरंत इस घटना का पुरजोर खंडन किया। खगोलविदों का कहना था कि चांद का उल्टा होना एकदम नामुमकिन है। उनका कहना था कि चांद अपनी दिशा में है और जिस बिंदु से उसका बढ़ना शुरू होता है, यह वैसे ही बढ़ रहा था। चांद के साथ शनि ग्रह भी दिखाई दे रहा था जो सामान्य आकाशीय घटना है, ऐसे में लोगों को चांद कुछ अलग तरह का दिखा।
 
इससे पहले सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश प्रसारित किए गए थे कि रविवार रात नौ बजे या आठ बजे भूकंप आएगा। इसके बाद सरकार ने आधिकारिक बयान देकर इस तरह की अफवाहों से लोगों को बचने के लिए कहा। खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन तरह की अफवाहों में कोई दम नहीं है और इससे बचने की जरूरत है। (hindi.news18.com)