शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Barack Obama
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जनवरी 2015 (17:52 IST)

बराक ओबामा और मोदी की मुलाकात की 10 खास बातें

बराक ओबामा और मोदी की मुलाकात की 10 खास बातें - Barack Obama
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साझा सम्मेलन की 10 खास बातें इस प्रकार रही....
* परमाणु करार की दिशा में दोनों देश आगे बढ़ेंगे
* दोनों देश अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने दिशा में भी काम करेंगे 
* मेडिसन स्क्वेयर पर मोदी का किसी रॉक स्टार के हीरो की तरह हुआ था
* बराक ओबामा ने कहा कि मोदी कुछ ही घंटे सोते हैं, वे नए हैं और जब कुछ साल हो जाएंगे वो मुझसे एक घंटे ज्यादा नींद लेंगे 
* मोदी ने कहा कि मुलाकात में न सिर्फ भारत अमेरिका पास आएं हैं बल्कि नई दिल्ली और वॉशिंगटन की जनता भी करीब आई है
 
 
* मोदी बोले मेरी और ओबामा के बीच अच्छी केमेस्ट्री है। हम अकेले में बात करते हैं। कुछ बातें परदे में रहने दें। हां हम फोन पर गप्प लड़ाते हैं, हंसी मजाक करते हैं
* ओबामा ने कहा कि जलवायु, तकनीक, रक्षा और आतंकवाद मुद्दे पर हम मिलकर काम करेंगे
* अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के व्यापार को 100 करोड़ डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य 
* भारत और अमेरिका दोनों मिलकर लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे
* मोदी ने कहा कि मेरी ओबामा से एशिया में शांति स्थापित करने की दिशा में लंबी बातचीत हुई