शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ban on Porn websites in indai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (12:55 IST)

पोर्न पर बैन से सरकार पर भड़के युवा

पोर्न पर बैन से सरकार पर भड़के युवा - ban on Porn websites in indai
केंद्र सरकार ने भारत में 857 पोर्न साइट्‍स पर बैन लगा दिया है। इस कदम के बाद सोशल मीडिया  पर मोदी सरकार युवाओं के निशाने पर आ गई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने इन पोर्न साइट्‍स पर बैन लगा दिया। खबरों के अनुसार 10 से अधिक मोबाइल साइट्स को ब्लॉक कर दिया गया है।
 
ट्‍विटर, फेसबुक जैसे फ्लैटफार्म पर यूजर्स सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। सरकार के बैन लगाने के बाद #porn_ban ट्‍विटर पर ट्रेंड करता रहा। इस फैसले से परेशान यूजर्स इसका मजाक भी सोशल मीडिया पर उड़ाने लगे। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'अच्छे दिन' का वादा करने वाली मोदी सरकार ने भारत के लोगों की 'अच्छी रातें' छीन ली। आंकड़े कहते हैं कि विश्व में सबसे अधिक पोर्न दर्शक भारत में हैं।   पेश हैं कुछ ऐसे ही मजेदार ट्‍वीट्‍स- 
 
कई यूजर्स सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठाया कि जब भाजपा सरकार के विधायक विधानसभा में मोबाइल पर पोर्न देखते देख सकते हैं तो सरकार देश के लोगों से यह हक क्यों छीन रही है। जहां तीन चार सौ पोर्न साइट्स रोज नई बन रही हों। वहां 800-900 साइट्‍स बंद करने से क्या मतलब हासिल होगा? 
 
 











गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में पोर्न पूरी तरह से बैन नहीं किया जा सकता। लेकिन अचानक यह खबर सामने आई की देश में पोर्न साइट्स बैन हो रही है।