शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Written By
Last Updated : रविवार, 17 नवंबर 2019 (19:48 IST)

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

Badrinath Dham | विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद
देहरादून। पहाड़ों पर हो रही भी‍षण बर्फबारी के बाद रविवार को पूरे विधि-विधान के साथ उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट शाम 5 बजकर 13 मिनट पर बंद कर दिए गए।

उल्लेखनीय है कि शीतकाल में बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण बद्रीनाथ सहित सभी चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा खोल दिए जाते हैं।

अन्य तीनों धामों (केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) के कपाट पहले ही शीतकाल के लिए बंद किए जा चुके हैं। अब इन देव स्थल के दर्शन श्रद्धालु अगले साल ही कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद : मुस्लिम भाई साबित कर देंगे, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सिर्फ राजनीति करता है