• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Baba Ramdev, Yoga, BJP
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2017 (22:57 IST)

भाजपा से गुरेज हो तो अकेले ही करें योग : बाबा रामदेव

भाजपा से गुरेज हो तो अकेले ही करें योग : बाबा रामदेव - Baba Ramdev, Yoga, BJP
अहमदाबाद। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग को राजनीति अथवा धर्म के साथ नहीं जोडा जाना चाहिए तथा जिनको भी भारतीय जनता पार्टी से गुरेज हो, उन्हें अकेले ही सही पर स्वास्थ्य और हर दृष्टि से लाभदायक इस प्राचीन भारतीय विद्या का लाभ उठाना चाहिए।
 
बाबा रामदेव ने कल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून तक यहां आयोजित अपने चार दिवसीय योग शिविर की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा कि योग बहुत ही लाभदायक है और भाजपा अथवा किसी दल विशेष से गुरेज के कारण इसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा का वैसे तो पूरे देश में प्रसार बढ़ता ही जा रहा है, पर अगर किसी को इससे गुरेज है तो भी उसे अकेले ही सही पर योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग को राजनीति अथवा धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
 
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 18 से 20 घंटे तक काम करने वाले प्रधानमंत्री अथवा सरकार की केवल तभी आलोचना होनी चाहिए जब कोई गलत कदम उठाया जाए। उन्हें काले धन के खिलाफ मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की।
 
ज्ञातव्य है कि बाबा रामदेव के योग शिविर में 21 जून को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में करीब पांच लाख लोग भाग लेकर नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। कल इस शिविर की शुरुआत राज्यपाल ओपी कोहली कराएंगे इसमें मंत्री वल्लभ काकडिया भी उपस्थित रहेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेज प्रताप और तेजस्वी पर कार्रवाई से इ‍सलिए बच रहे नीतीश...