शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Atal Bihari Vajpayee
Written By
Last Updated :भोपाल , मंगलवार, 5 मई 2015 (19:31 IST)

अटलजी को मप्र देगा डी-लिट की मानद उपाधि

अटलजी को मप्र देगा डी-लिट की मानद उपाधि - Atal Bihari Vajpayee
भोपाल। मध्यप्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी (एमपीबीओयू) द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को राजनीति, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक जीवन सहित अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए डी-लिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
 
एमपीबीओयू के कुलपति तारिक जफर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जुलाई 2014 में वाजपेयी को इस सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया था लेकिन औपचारिक रूप से कल नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर उन्हें यह उपाधि प्रदान की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं डी-लिट की मानद उपाधि पूर्व प्रधानमंत्री को प्रदान करेंगे।
 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी, लोकसभा सदस्य आलोक संजार और राज्य कैबिनेट के अन्य सदस्य एवं विश्वविद्यालय के कुलपति भी मौजूद रहेंगे। (भाषा)