मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Assembly elections Himachal Pradesh assembly elections,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (16:34 IST)

हिमाचल प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषणा

हिमाचल प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषणा - Assembly elections Himachal Pradesh assembly elections,
मुख्‍य आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए कहा  gsहिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है। उम्मीदों के विपरीत चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित नहीं की। 
 
* चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फोटो पहचान पत्र का इस्तेमाल होगा। 
* 7521 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। 

* हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग, 18 दिसंबर को परिणाम आएंगे। 
* हिमाचल में 16 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 
* उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपए होगी। 
* चुनाव की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 
* हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर चुनाव होगा, जबकि इस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस के पास 36 सीटें हैं।
* हिमाचल में वोटों का जातीय गणित : राजपूत 37.5, ब्राह्मण 1 8, दलित 26.5, गढ़ी 1.5, अन्य 16.5


* हिमाचल प्रदेश में वीवीपैट मशीन से चुनाव होंगे। 
* वोटिंग बूथ का घेरा पारदर्शी नहीं होगा।
* वोटिंग बूथ के घेरे की ऊंचाई 30 इंच होगी। 

* एफिडेविट पूरा भरा नहीं होने पर उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया जाएगा। 
* हर उम्मीदवार को इसके सभी कॉलमों को भरना जरूरी होगा। 
* राज्य में तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू। 
* गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज नहीं होगी तारीखों की घोषणा। 
ये भी पढ़ें
भीमकाय कंगारू ने आदमी को भी डरा दिया