शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Questions,PM silence
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (09:52 IST)

प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर केजरीवाल का सवाल

प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर केजरीवाल का सवाल - Arvind Kejriwal, Questions,PM silence
दादरी में भाजपा विधायक संगीत सोम के दौरे और विवादास्पद बयान के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा के बीच ‘मिलीभगत’ होने का रविवार को आरोप लगाया और इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए।
केजरीवाल ने भाजपा विधायक सोम के विवादास्पद दादरी दौरे के संदर्भ में ट्वीट किया, ‘राज्य में दलों और केंद्र के बीच मिलीभगत? जो कुछ भी हो रहा है वह बहुत खतरनाक है। प्रधानमंत्री की चुप्पी लगभग एक मौन मंजूरी है।’ 
 
साल 2013 में मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपी संगीत सोम ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार दो साल पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के दौरान किए गए पक्षपात जैसी कार्रवाई कर रही है और ‘गोहत्या’ करने वालों को बचा रही है।
 
केजरीवाल ने अखलाक (मृतक) के बेटे की तारीफ की जो भारतीय वायु सेना में है। (भाषा)