• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Shouri attacks PM Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 7 मई 2016 (09:29 IST)

अहंंकारी हैं मोदी, पेपर नैपकिन की तरह करते हैं इस्तेमाल : शौरी

अहंंकारी हैं मोदी, पेपर नैपकिन की तरह करते हैं इस्तेमाल : शौरी - Arun Shouri attacks PM Modi
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इसमें कोई संशय नहीं है कि मोदी सरकार एक व्यक्ति की प्रभुत्व वाली सरकार है। शौरी ने कहा कि मोदी का रवैया लोगों का इस्तेमाल करके उन्हें फेंक देना है। वह लोगों का 'पेपर नैपकिन' की तरह इस्तेमाल करते है।
 
एक साक्षात्कार में शौरी ने कहा कि इस सरकार से जो उम्मीदे हम लगाए हुए थे, उन पर मोदी का ध्यान केन्द्रित नहीं रहा और सरकार ने एक अच्छा मौका गंवाया है। उन्होंने मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति में केंद्रित सरकार देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
 
शौरी ने कहा कि मोदी कोई भी फैसला अपने कुछ खास ऐसे लोगों के साथ लेते हैं जो उन्हीं के चुने हुए हैं। मोदी का रवैया लोगों का इस्तेमाल करके उन्हें फेंक  देना है। वह लोगों का 'पेपर नैपकिन' की तरह इस्तेमाल करते है।
 
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके शौरी ने मोदी पर अपनी मर्जी से सरकार चलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह 'वन मैन' सरकार है और यह देश के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी से जो हम उम्मीद कर रहे थे उन पर उन्होंने ध्यान केन्द्रित नहीं किया। इस महान अवसर को मोदी ने पूरी तरह से गंवाया है।
 
पत्रकार रह चुके शौरी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर सौदा मामले में भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इटली की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की। उन्होंने बताया कि कंपनी के दो पूर्व सीईओ ग्यिूसेप ओरसी और ब्रूनो स्‍पाग्‍निली को अदालत द्वारा बरी किये जाने खिलाफ केंद्र ने कोई अपील नहीं की। (वार्ता)